टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। दीपिका सिंह अकसर अपने डांस वीडियो और फोटो फैन्स के साथ शेयर करती हैं।
लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक अलग ही वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस मसाला डोसा बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में दीपिका सिंह। आसान रेसिपी में मसाला डोसा बनाना सीखा रही हैं। एक्ट्रेस इस वीडियो में सांबर के साथ-साथ बेहद ही आसानी से क्रिस्पी डोसा भी बना रही हैं।
दीपिका सिंह का यह वीडियो फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मसाला डोसा, अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मसाला डोसा बनाना आसान है लेकिन एडिटिंग करना नही।
इस मसाला डोसा की एडिटिंग करने में मेरा खुद का सांबर बन गया।” दीपिका सिंह के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दीपिका सिंह ने 2011 से 2016 तक ‘दीया बाती और हम’ में संध्या राठी का किरदार निभाया था। जिससे उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार हो गई थी। इसके बाद 2018 में वह वेब सीरीज ‘द रियल सोलमेट’ में नजर आईं।
इसके अलावा वह कलर्स टीवी के शो ‘कवच…महाशिवरात्रि’ में भी दिखी थीं। दीपिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2 मई 2014 को उन्होंने टेलीविजन शो डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है।