1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्ट्रेस भाग्यश्री ने स्किन केयर को लेकर दी सलाह, कही ये बात, पढ़ें

एक्ट्रेस भाग्यश्री ने स्किन केयर को लेकर दी सलाह, कही ये बात, पढ़ें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्ट्रेस भाग्यश्री ने स्किन केयर को लेकर दी सलाह, कही ये बात, पढ़ें

सर्दियों के मौसम में हम सभी लोग अपनी स्किन को हाइड्रेट और मॉश्चराइज रखने के लिए अलग-अलग चीजें ट्राई करते रहते हैं। ऐसे में जब बॉलीवुड सेलिब्रेटिज को देख कर अक्सर सोचते हैं कि कैसे इनकी त्वचा इतनी हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी दमकती त्वचा का राज बताया है। 51 वर्षीय मैंने प्यार किया एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर स्किन को हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज रखने का नुस्खा शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।

एक्ट्रेस ने स्किन को मॉइस्चराइज रखने का नुस्खा शेयर करते हुए लिखा, मार्केट में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन अगर आप केमिकल फ्री ऑप्शन की तलाश कर रही हैं तो आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ग्लिसरीन के फायदे बताते हुए भाग्यश्री ने बताया, यह  बजटफ्रेंडली और फायदेमंद है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। इससे लगाने से आपकी स्किन लंबे समय तक मॉइस्चराइज्ड रहेगी।

एक्ट्रेस ने बताया कि आप किस तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, आप अपने चेहरे और गले पर ग्लिसरीन लगाएं। करीब 20 मिनट बाद आप इसे ठंडे पानी से साफ कर लें। इसी के साथ उन्होंने सुझाव दिया कि इस लगाते समय आंखों से बचाएं रखें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...