नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने पिछले साल 1 नवंबर को एक बच्चे को जन्म दिया था, वही, एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ के साथ तस्वीर शेयर की है। अमृता अरोड़ा ने अपने प्रशंसकों को गर्भावस्था के दौरान पूरी तरह से अपडेट रहती था। फैंस उनके लिए जमकर दुआ भी करते थे।
Our World, Our Happiness ❤️ #Veer pic.twitter.com/g69ZMGn10G
— RJ Anmol 🇮🇳 (@rjanmol) March 18, 2021
आपको बता दे की, युगल ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बच्चे के नाम का खुलासा किया, क्योंकि उन्होंने उसका नाम वीर रखा था।
वही, एक्ट्रेस ने 4 महीने बाद दोनों ने बेटे की पहली फोटो पोस्ट करके उन्हें सरप्राइज दे दिया है. अमृता ने भी इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, hello world, meet our son #veer, अपना आशीर्वाद दे।
वहीं इससे पहले अमृता ने बेटे का नाम वीर रखे जाने को लेकर बताया था कि, अनमोल और मैं दोनों देशभक्त हैं। और वीर नाम अनमोल को बहुत पसंद था। डब उन्होंने मुझे बताया तो मुझे भी ये नाम काफी पसंद आया।
बता दें कि साल 2016 में अमृता राव आरजे अनमोल के साथ शादी के बंधन में बांध गई थीं। इससे पहले दोनों ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। अमृता ने बॉलीवुड में शाहिद कपूर के साथ की गई फिल्म विवाह से रातों-रात फेमस बना दिया।
इस फिल्म में फैंस को अमृता का पूनम वाला रोल काफी पंसद आया था। इस फिल्म के अलावा उन्होंने बेबी, शौर्या, लाइफ पार्टनर और जानें कहां से आई है जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है।