1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्टर रणदीप हुड्डा OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगे नजर, दिसंबर में सीरीज की होगी शूटिंग शुरू

एक्टर रणदीप हुड्डा OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगे नजर, दिसंबर में सीरीज की होगी शूटिंग शुरू

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्टर रणदीप हुड्डा OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगे नजर, दिसंबर में सीरीज की होगी शूटिंग शुरू

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा आज यानी 20 अगस्त को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। वह फिल्‍मों में आने से पहले मॉडलिंग और थिएटर में एक्टिंग करते थे। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘जन्नत 2’, ‘सरबजीत’, ‘सुल्तान’, ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’, ‘मॉनसून वेडिंग’, ‘रंगरसिया’, ‘हाईवे’ आदि शामिल हैं।

वही, रणदीप हुड्डा  जल्द ही एक वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं। वह इस वेब सीरीज में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे। वह पॉपुलर कॉप इंस्पेक्टर अविनाश के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी उन्हीं के किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

यह सीरीज नीरज पाठक निर्देशित करेंगे। कहानी का बैकग्राउंड उत्तर प्रदेश का है। इसी साल दिसंबर में इस सीरीज की शूटिंग शुरू होगी। सीरीज के बारे में रणदीप बताते हैं, मैं इस नए जॉनर को करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं। इंस्पेक्टर अविनाश का किरदार निभाने के इस मौके को बेहतर तरीके से भुनाने की कोशिश करूंगा।

रणदीप आगे कहते हैं, ‘नीरज के विजन पर मुझे पूरा भरोसा है और सीरीज के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।’

रणदीप आगे कहते हैं, ‘नीरज के विजन पर मुझे पूरा भरोसा है और सीरीज के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

वहीं, नीरज पाठक का कहना है कि वह इस सीरीज को लेकर बहुत खुश हैं। वह इस बात से भी काफी खुश हैं कि प्रोजेक्ट को लेकर जियो स्टूडियो से साझेदारी हुई है।

वह कहते हैं, ‘रणदीप हुड्डा इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट नजर आते हैं। वह एक सुपरकॉप की भूमिका में हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...