बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय की सेहत में अब सुधार है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को उनकी हालत काफी सुधार देखा गया। अब उन्हें ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी भी राहुल रॉय का इलाज जारी है।
रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स ने राहुल की स्पीच और फिजिकल थैरिपी पर काम करना शुरू कर दिया है। राहुल रॉय के बहनोई रोमीर ने बताया कि वह अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें कल आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है।
डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में कुछ समय लग सकता है। सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
बता दें कि राहुल करगिल में फिल्म LAC: Live the Battle की शूटिंग कर रहे थे तभी उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट किया गया था। राहुल की हालत गंभीर बनी हुई थी, इसलिए उन्हें ICU में एडमिट किया गया था। बताया गया कि उन्हें प्रोग्रेसिव ब्रेन स्ट्रोक आया था।