नई दिल्ली : मानसून सत्र के शुरू हुए तकरीबन तीन हफ्ते हो गये है, लेकिन अभी तक संसद के दोनों सदनों में किसी सदन में कार्यवाही पूरी नहीं चल सकी है। जिस कारण न सरकार जनहित के लिए कोई चर्चा कर सकी और न कोई ऐसी बिल ला सकीं जो आम जनता के हीत में है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैबिनेट ने विधायकों के वेतन वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
आपको दिल्ली कैबिनेट ने ये मंजूरी केंद्र सरकार के प्रस्ताव के अनुसार दी है। जिससे अब दिल्ली के विधायकों को अब 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। बता दें कि यह पैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।
Delhi Cabinet approves salary hike for MLAs as per Centre’s proposal, Delhi MLAs will now get a salary of Rs 30,000 per month.
— ANI (@ANI) August 3, 2021
फिलहाल दिल्ली के एक विधायक को 54 हजार रुपये महीने मिलते हैं। इसमें वेतन के रूप में 12 हजार रुपये शामिल है और बाकी भत्ते हैं। इसके अलावा, उन्हें दो स्टाफ सदस्यों को भुगतान करने के लिए 30 हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं, जिन्हें वे काम पर रख सकते हैं।
इस वृद्धि के साथ ही अब विधायक 90 हजार रुपये प्रति माह पाने के हकदार होंगे। जिसमें वेतन के रूप में 30 हजार शामिल है और भत्ते के रूप में 60 हजार रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिसमें दिल्ली के विधायकों का वेतन बढ़ाकर अन्य राज्यों के विधायकों के बराबर करने की बात कही गई थी।
केजरीवाल सरकार ने दिसंबर 2015 में दिल्ली विधानसभा में एक बिल पास कराया था, जिसमें विधायकों का वेतन बढ़ाकर 2.10 लाख रुपये प्रति माह करने का प्रावधान था।
इन राज्यों में इतनी है विधायकों की सैलरी
तेलंगाना – 250000
उत्तराखंड -198000
हिमाचल प्रदेश -190000
हरियाणा -155000
राजस्थान -142500
बिहार -130000
आंध्रप्रदेश -125000
गुजरात -105000
उत्तर प्रदेश -95000
दिल्ली -90000