1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. आप सांसद संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कालाबजारी को लीगलाइज़ कर रही सरकार

आप सांसद संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कालाबजारी को लीगलाइज़ कर रही सरकार

By: Amit ranjan 
Updated:
आप सांसद संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कालाबजारी को लीगलाइज़ कर रही सरकार

रिपोर्ट : संजीव भटनागर / मोहम्मद आबिद

बुलंदशहर:  किसानों के दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन को तीन महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी तरह की बात नहीं बनी है, जहां एक तरफ किसान और सरकार के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई नतिजा नहीं निकल सका है।

वहीं किसानों के आदोलन को मजबूत करने के लिए अब देश के दूसरे हिस्सों में महापंचायत हो रही है आंदोलन को मजबूत किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आंदोलन के शुरूआती दिनों से ही किसानों के हित की बात कर रही हैं लगातार किसानों को स्पोर्ट करने की बात कह रही है वहीं अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मेरठ में 28 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं आज आप सांसद संजय सिंह बुलंदशहर पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर हमला बोला। आप सांसद संजय सिंह ने कहा की कृषि कानून को लेकर महंगाई, जमाखोरी और कालाबजारी को सरकार लीगलाइज़ कर रही है।

संजय सिंह ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की रेल, सेल गोदाम, एयरपोर्ट, बैंक, एलआईसी को बेचकर सरकार 35 लाख नौकरियों को खत्म कर रही है। और कृषि कानून को वापस लिया जा सकता है लेकिन सरकार अपनी हटधर्म के चलते कानूनों को वापस नहीं लेना चाहती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...