1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. भारत की वो 5 फिल्‍में जो हिरोइन के मरने से हुई अमर…

भारत की वो 5 फिल्‍में जो हिरोइन के मरने से हुई अमर…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारत की वो 5 फिल्‍में जो हिरोइन के मरने से हुई अमर…

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई दिल्ली:  क्या आप बॉलीवुड फिल्में बिना हिरोइन के सोच सकते है? नहीं ना…बिना हिरोइन के बॉलीवुड में फिल्मों का हिट होना एक मुश्किल टास्क माना जाता है। ऐसे ही बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में भी है जिसमें लास्ट में हिरोइन की मौत हो जाती है। बावजूद इसके दर्शकों ने इन फिल्मों को बेतहाशा प्यार दिया है। तो आज हम ऐसी ही कुछ फिल्मों की बात करेंगे जिसमें अभिनेत्री की मौत हो जाती है लेकिन फिर भी दर्शक  इन फिल्मों को बार-बार देखना पसंद करते है। ये वो फिल्में है जो दर्शकों के दिल पर सीधा वार करती है, यही वजह है कि इन फिल्मों के रिलीज होने इतने साल बाद भी इन फिल्मों को पसंद किया जाता है।

सनम तेरी कसम
साल 2016 में आई फिल्म ‘सनम तेरी कसम को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। ये एक रोमांटिक इमोशनल फिल्म है जिसको राधिका राव और विनय सप्रू ने ​डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के लीड कास्ट हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन है। फिल्म में अभिनेत्री की बीमारी की वजह से मौत हो जाती। इसे देखकर दर्शकों की आंखों से आंसू आ जाते हैं।

तेरे नाम
साल 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम’ तो हर किसी को भुलाये नही भुलती । इस फिल्म ने हर किसी को रूला दिया था। ये सलमान खान के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म साबित हुई थी, जिसमे उनके किरदार और अभिनय को लोगों ने बेहद पसंद किया था। सलमान के अलावा इस फिल्म में भूमिका चावला भी मुख्य किरदार में थी। फिल्म में भूमिका के निधन के बाद सलमान और ज्यादा पागल हो जाते हैं।

किस्मत
साल 2018 में आई फिल्म ‘किस्मत’ बेहद रोमांटिक और भावुक कर देने वाली कॉमेडी फिल्म हैं। इस फिल्म को देख दर्शकों की आंखे नम हो गई। फिल्म का निर्देशन जगदीप संदु ने किया है। मुख्य किरदार के तौर पर अम्मी विर्क, सरगुन मेहता, गुग्ग गिल नजर आए थे।

गजनी
साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म गजनी एक ​रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर के अलावा जिया खान, असिन और प्रदीप रावत मुख्य किरदार में है। फिल्म मे जब हीरो, हीरोइन को अपनी सच्चाई बताने जाता है और तब विलेन हीरोइन को बुरी तरह मारता है, ये बेहद इमोशनल कर देने वाला सीन है।

थेरी
बॉलीवुड से इतर साउथ की फिल्म ‘थेरी’ भी ऐसी फिल्म में शामिल है जिसे दर्शक आज भी देखना पसंद करते है। ये फिल्मम सुपहिट रोमांटिक एक्शन फिल्मों में शामिल है। जिसको एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है जो 2016 में रिलीज हुई थी। ​थेरी में विजय के अलावा सामंथा रुथ प्रभु, एमी जैक्सन, महेंद्रन, प्रभु और राधिका मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म का सबसे इमोशनल सीन तब आता है जब हीरोइन को गोली लगी होती है, फिर भी वो अपने बच्चे को बचाती है और हीरो को दे देती है, ये सीन लोगों को भावुक कर देता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...