1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. एक दिन में मिले 239 मरीज, कुल संख्या 4500 के पार हुई

एक दिन में मिले 239 मरीज, कुल संख्या 4500 के पार हुई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक दिन में मिले 239 मरीज, कुल संख्या 4500 के पार हुई

प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। सरकार की तमाम कोशिश की बाद भी नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों ने कल एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दे कि प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा 239 पॉजिटिव मामले आए हैं।

इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 4500 पार पहुंच गया है। बताया गया है कि कल 35 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने पुष्टि करते हुए कहा कि इसी के साथ अभी भी 1311 एक्टिव केस हैं। 

सबसे ज्यादा 150 मामले हरिद्वार में सामने आए हैं। वहीं, देहरादून में 58, अल्मोड़ा और चमोली में एक -एक, नैनीताल में सात, पौड़ी में चार, ऊधमसिंह नगर में 13 और उत्तरकाशी में पांच मामले सामने आए हैं। 

बता दें कि अब तक प्रदेश में 3116 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 69.1 फीसदी है और डबलिंग रेट 22.37 दिन है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...