प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। सरकार की तमाम कोशिश की बाद भी नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों ने कल एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दे कि प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा 239 पॉजिटिव मामले आए हैं।
इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 4500 पार पहुंच गया है। बताया गया है कि कल 35 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने पुष्टि करते हुए कहा कि इसी के साथ अभी भी 1311 एक्टिव केस हैं।
सबसे ज्यादा 150 मामले हरिद्वार में सामने आए हैं। वहीं, देहरादून में 58, अल्मोड़ा और चमोली में एक -एक, नैनीताल में सात, पौड़ी में चार, ऊधमसिंह नगर में 13 और उत्तरकाशी में पांच मामले सामने आए हैं।
बता दें कि अब तक प्रदेश में 3116 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 69.1 फीसदी है और डबलिंग रेट 22.37 दिन है।