1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ‘इंडियन आइडल’ का 12वां सीजन जल्द ही होगा शुरू, नेहा ने सेट का वीडियो किया शेयर

‘इंडियन आइडल’ का 12वां सीजन जल्द ही होगा शुरू, नेहा ने सेट का वीडियो किया शेयर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
‘इंडियन आइडल’ का 12वां सीजन जल्द ही होगा शुरू, नेहा ने सेट का वीडियो किया शेयर

पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का 12वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। 1 अक्टूबर से इंडियन आइडल के आगामी सीजन की शूटिंग का शुभारंभ हो गया है।

https://www.instagram.com/p/CFy8P_7jkdm/

इस बार भी जज के पैनल में हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ शामिल दिखाई देंगे।

https://www.instagram.com/p/CFoKZdfjbb7/

इस मौके पर सिंगर नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शो के बाकी 2 जजेस के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, We’re Back!!

https://www.instagram.com/p/CFd932-jOlZ/

जज विशाल ददलानी ने भी सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, #IndianIdol12 Day 1, हमें शुभकानाएं दें!!’

https://www.instagram.com/p/CFmyeuKjJ5b/

कोरोना महामारी को देखते हुए, इस सीजन में, पहला ऑडिशन डिजिटल रूप से आयोजित किया था। इच्छुक प्रतियोगियों को SonyLIV एप पर गाना अपलोड करना था। अभी चुने हुए प्रतियोगियों को स्टूडियो राउंड के लिए बुलाया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...