1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. स्वामी विवेकानंद की 158वें जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से युवा सम्मान समारोह के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

स्वामी विवेकानंद की 158वें जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से युवा सम्मान समारोह के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
स्वामी विवेकानंद की 158वें जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से युवा सम्मान समारोह के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

देहरादून: इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मंगलवार को सर्वे चौक स्थित आइआरडीटी सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, दर्जाधारी रविंद्र कटारिया, विधायक खजानदास, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि धर्म व संस्कृति को जिंदा रखने के लिए महापुरुषों ने त्याग व बलिदान दिया। ऐसे ही धर्म के संवाहक स्वामी विवेकानंद ने धर्म व संस्कृति का प्रचार प्रसार का कार्य किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी देशों की संस्कृति का आधार है। देश धर्म के प्रति हमारा कर्तव्य क्या है हमें इस पर विचार कर्म चाहिए। व्यक्तित्व निर्माण के लिए युवा कार्य करें। इसके बाद मोर्चा की ओर से अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा।

राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 10 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला, जिलाध्यक्ष विपुल मैंदोली, सिद्धार्थ अग्रवाल, भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, रतन सिंह चौहान, शुभम सिमल्टी, सिद्धार्थ अग्रवाल, आशीष रावत, पुनीत मित्तल, अंजली सेमवाल, राहुल कुमार,आदित्य चौहान, अंकुर जैन, ऋषभ पाल, विवेक कोठारी, सोनू सिंह, विवेक डंगवाल, सौरभ नौडियाल, आशीष गुसाईं, तरुण जैन, राहुल पंवार, राहुल चौहान, राजकुमार,  दीपक सोनकर, अरविंद कश्यप आदि मौजूद रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश अध्यक्ष कौशल कुमार, नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश जोशी, रायपुर सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ.रचित गर्ग, पूर्व माध्यमिक विद्यालय देहरा के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह उनियाल, एनसीसी ऑफिसर मेजर अतुल सिंह, जिओ के स्टेट हेड विशाल अग्रवाल, उद्यमी राघव अरोड़ा, देवांश दत्त सामाजिक कार्यकर्ता ललित जोशी, एनिमल वेलफेयर की अनुपमा सैनी, फायर ब्रिगेड से मनीष पंत को सम्मानित किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...