1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. वास्तु टिप्स : घर में रोज़ लड़ाई होती है ! जानिये उपाय

वास्तु टिप्स : घर में रोज़ लड़ाई होती है ! जानिये उपाय

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वास्तु टिप्स : घर में रोज़ लड़ाई होती है ! जानिये उपाय

एक व्यक्ति के जीवन में पॉजिटिव रहना बहुत जरुरी है। अगर आप घर में सबसे बड़े है तो आपके लिए यह बहुत जरुरी हो जाता है कि घर का माहौल खुशनुमा रहे वरना इससे आपके परिवार पर बुरा असर पड़ सकता है तो आइये आज जानते है कुछ ऐसे वास्तु टिप्स जिनको अपना कर आप अपने घर के माहौल को खुशनुमा रख सकते है।

अगर आपके अनुभव में ऐसा आ रहा है की घर में लड़ाई झगड़े बहुत हो रहे है तो अवश्य ही शनि और राहु पीड़ित है। इसके लिए आप अपने घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल को टांक दे और हर शनिवार सरसों के तेल में लौंग डालकर उसे जलाये। धीरे धीरे आपको लगने लगेगा की घर के अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा आ रही है।

अगर आपके घर में धन की कमी आ रही है या धन होने के बाद भी निवेश से लाभ नहीं हो रहा है तो आपका चंद्र फल नहीं दे रहा है। ऐसे में आप देखिये की कहीं आपके घर में पानी का व्यय तो अधिक नहीं हो रहा। ऐसे घर जहां पानी का अधिक व्यय होता है ऐसे घरों में अक्सर बड़े बुजुर्ग बीमार रहते है वही स्त्री पक्ष को भी हानि होती है।

एक चीज़ और आपको ध्यान में रखनी है और वो ये, अपने गुरु का सम्मान करे। अगर आप अपने गुरु का अपमान करेंगे तो धन के कारक बृहस्पति कमजोर होते जायेगे ऐसे में आपके निवेश का आपको लाभ नहीं होगा या तो पैसा अटक जाएगा। इसलिए कोशिश करे की महीने में एक बार तो कम से कम आप अपने घर में गुरु को बुलाकर उसका सत्कार करे। ऐसा करने से आपके घर में पाजिटिविटी अपने आप आने लग जाएगी।

तो ये थे कुछ सरल और आसान वास्तु टिप्स जिन्हे अपना कर आप जीवन में सुखी हो सकते है, अगले लेख में बात करेंगे और वास्तु टिप्स की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...