1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ यह घातक गेंदबाज

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ यह घातक गेंदबाज

South Africa suffered a major setback before the Test series against India; भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका। टेस्ट सीरीज शुरू होने में महज पांच दिन शेष। 26 दिसंबर से शुरू होने है भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच।

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने में महज कुछ दिन शेष है, उससे पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। जिससे भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा फायदा मिल सकता है। आपको बता दें कि सीरीज शुरू होने से पहले घातक तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे चोट की वजह से तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका कने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, ‘उम्मीद की जा रही थी कि वह भारत के खिलाफ सीरीज से पहले रिकवर हो जाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। फिलहाल वह विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं ताकि उनकी सलाह से रिकवरी में मदद ली जा सके। उनके स्थान पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।’

 

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी है। इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के बाद यह टीम की पहली सीरीज है। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। भारत और साउथ अफ्रीका यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम:

डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, ब्युरन हेन्ड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसन, काइल वेरेन , मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रयान रिकेल्टन, डुआन ओलिवर।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...