1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. रूबीना दिलाइक का वीडियो वायरल,फैंस ने यूं दिया रिएक्शन

रूबीना दिलाइक का वीडियो वायरल,फैंस ने यूं दिया रिएक्शन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
रूबीना दिलाइक का वीडियो वायरल,फैंस ने यूं दिया रिएक्शन

एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रही हैं।

इस वीडियो में रुबीना बीच रोड पर स्वैग दिखाती हुईं नजर आ रही हैं। दरअसल इस वीडियो में रुबीना दिलाइक बीच सड़क पर जैकेट को बड़े ही स्वैग के साथ पहनती हैं, वीडियो में रूबीना ने सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं।

https://www.instagram.com/p/CFY_AcupCTK/

रुबीना का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो को अब तक 32 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।

https://www.instagram.com/p/CFYwywtJ_bM/

रुबीना दिलाइक ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। अभी तक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। फैन्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CFXh9R1pdMp/

इससे पहले भी उन्होंने कई वीडियो शेयर किया था, जिसे खूब पसंद किया गया था. बता दें कि रुबीना दिलाइक टीवी शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में किन्नर का किरदार अदा कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CFW8XUzJSep/

इस धारावाहिक में रुबिना का नाम सौम्या है। बता दें, रुबीना ने टीवी के शो ‘छोटी बहू’ से अपने टीवी करियर की शरुआत की। इस शो में रुबीना ने राधिका का किरदार निभाया था और वह काफी प्रसिद्ध हुआ था।

https://www.instagram.com/p/CFXQSE1JB3d/

छोटी बहू’ के अलावा रुबीना ‘जीनी और जूजू’ शो का भी हिस्‍सा रह चुकी हैं। रुबीना को उनके सीरियल ‘शक्ति’ में सौम्या के किरदार के लिए काफी सराहा जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...