1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ओलंपिक ट्रायल क्वालिफिकेशन: निशानेबाजी में सौरभ और ऐश्वर्य ने मारी बाजी

ओलंपिक ट्रायल क्वालिफिकेशन: निशानेबाजी में सौरभ और ऐश्वर्य ने मारी बाजी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ओलंपिक ट्रायल क्वालिफिकेशन: निशानेबाजी में सौरभ और ऐश्वर्य ने मारी बाजी

ओलंपिक टीम निशानेबाजी चयन ट्रायल क्वालिफिकेशन में सौरभ चौधरी और ऐश्वर्य प्रताप ने बाजी मार ली है। बता दे, सौरभ और ऐश्वर्य 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन में शीर्ष पर रहे।

मेरठ के सौरभ पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके है और इस ट्रायल में 588 अंक बनाए। बताते चले, सौरभ 10 मीटर एयर पिस्टल में पुरुष और महिला वर्ग के संयुक्त क्वालिफिकेशन में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा और अनुराज सिंह से आगे रहे।

बता दे, इस स्पर्धा में कुल नौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें मनु भाकर ने 574 और यशस्विनी सिंह देसवाल ने 570 अंको के साथ आठवां और नौवां स्थान हासिल किया। इन दोनों ने ओलंपिक के लिए कोटा स्थान हासिल कर रखा है।

पुरुष और महिलाओं की संयुक्त 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप ने कुल 1178 अंक बनाए। वह अंजुम मौदगिल के 1174 और तेजस्विनी सावंत के 1170 अंको से आगे रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...