1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. ननकाना साहिब गुरुद्वारा: सिखों को धमकाने वाले शख्स के भाई ने वीडियो जारी कर मांगी माफी

ननकाना साहिब गुरुद्वारा: सिखों को धमकाने वाले शख्स के भाई ने वीडियो जारी कर मांगी माफी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ननकाना साहिब गुरुद्वारा: सिखों को धमकाने वाले शख्स के भाई ने वीडियो जारी कर मांगी माफी

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरूद्वारे में पत्थरबाजी और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले जिस शख्स ने वीडियो जारी किया था उस शख्स के भाई ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। साथ ही उसने कहा है कि हमसब साथ हैं।

माफी मांगने वाली वीडियो को जारी कर शख्स कह रहा है, ”दोस्तों जैसे कि आपने कल का वीडियो देखा, मैं जज्बात में काफी सारी बातें कर गया। जिसमें सिखों के बारे में की, गुरूद्वारे के बारे में की, हम ना ही गुरूद्वरे का घेराव करेंगे.. ना ही पत्थरबाजी करेंगे। ना हमने किया है और ना ही करेंगे। मैं जज्बात में काफी सारी बातें कर गया सिखों के बारे में। अगर किसी का भी दिल दुखा हो और जहां भी रहता हो “मैं बताना चाहता हूं कि हम भाई थे भाई हैं और भाई रहेंगे।”

बता दें कि, भारत में विरोध के चलते पाकिस्तान सरकार ने फौरन सफाई दी कि ननकाना साहिब में चाय की दुकान पर मामूली विवाद में झगड़ा हुआ था ना कि गुरुद्वारे पर हमला। इस सफाई के बाद इमरान सरकार पर सवाल उठने लगे है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...