1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत में बर्बाद हो रहा कोरोना वैक्सीन, ये है कारण

भारत में बर्बाद हो रहा कोरोना वैक्सीन, ये है कारण

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: कोरोना का कहर झेल रही दुनियां इस वायरस को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाना शुरु कर चुकी है। इसके खात्मे के लिए भारत ने भी एक कदम आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। एक तरफ दुनियां के कई देशों में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है, तो दूसरी तरफ भारत ने भी 16 जनवरी से कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरु दिया है। देश में अभी तक लगभग 7 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा दी गई है।

दूसरी ओर देश में कई जगहों से कोरोना वैक्सीन की डोज खराब होने की खबरें में भी सामने आ रही है। आपको बता दें कि टीकाकरण के चौथे दिन बुधवार को कई राज्यों में वैक्सीन के डोज खराब होने की बात सामने आई है।

बुधवार को देश के 6 राज्यों के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टी की, कि कोरोनो वायरस के टीके की बहुत सी डोज बेकार हो जा रही है क्योंकि वैक्सीन लगाने के लिए हुए रजिस्ट्रेशन के मुकाबले काफी कम संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी भी लोगों में वैक्सीन को लेकर एक अजीब तरह की हिचकिचाहट है। अधिकारियों ने आगे बताया कि ऐसे ही चलता रहा तो भारी मात्रा में कोरोना वैक्सीन के स्टॉक खराब हो सकते हैं।

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीन की एक शीशी खुलने के बाद 10 लोगों को कोरोना की डोज दी जा सकती है। कोरोना वायरस की ये डोज खुलने के कुछ समय तक ही प्रभावी रहती है अगर उस समय वैक्सीन लेने वाले लोग मौजूद ना हों तो ये खराब हो जाती है। इसी वजह से वैक्सीनेशन सेंटर पर आपेक्षित संख्या में लोगों के नहीं पहुंच पाने से वैक्सीन की डोज बर्बाद हो रही है। वैक्सीन की शीशियां खोले जाने के महज 4 घंटे तक ही असरदार होती हैं अगर आपने इसका उपयोग खुलने के 4 घंटे के भीतर नहीं किया तो ये खराब हो जाती हैं।

देश में वैक्सीनेशन के लिए बने सेंटरों पर रोजाना 100 लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस सेंटरों पर लोगों के पहुंचने की संख्या 55 फीसदी ही है। वहीं हर सेंटरों पर औसतन टीका लगवाने 45 लोग नहीं जा रहे हैं। बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और असम के अधिकारियों ने बताया कि लोगों के वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच पाने की वजह से वैक्सीन की खुराकें बर्बाद हो रही हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...