1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन सहित कई सेलेब्स ने लोहड़ी की विश, ट्वीट कर दी बधाई

कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन सहित कई सेलेब्स ने लोहड़ी की विश, ट्वीट कर दी बधाई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन सहित कई सेलेब्स ने लोहड़ी की विश, ट्वीट कर दी बधाई

क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के बाद अब वक्त है लोहड़ी की धूम का। पूरे देश में ये त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलिवुड सिलेब्स ने इस मौके पर फैन्स और फ्रेंड्स को सोशल मीडिया पर विश किया है।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1349202378592022529?s=20

लोहड़ी की शुभकामनाएं देने के लिए दिलजीत दोसांझ, कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन सहित कई सिलेब्स के ट्वीट किए हैं।

दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट किा है, इस साल की लोहड़ी किसानों के साथ… बाबा सबका भला करे।

कंगना रनौत ने अपने बचपन की हिमाचल वाली लोहड़ी याद की है। उन्होंने बताया है कि हिमाचल में लोहड़ी गाने का रिवाज है, बचपन में वह ग्रुप बनाकर लोहड़ी गाती थीं और पड़ोसियों से पैसे और मिठाइयां इकट्ठा करती थीं। अदनान सामी ने मेसेज किया है, सभी को मेरे प्यार और दुआओं के साथ हैपी लोहड़ी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...