मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। इस फोटो में अर्जुन ने मलाइका को गले लगाया हुआ है और दोनों हंस रहे हैं।
यह वीडियो धर्मशाला का है जब मलाइका, अर्जुन के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने वहां गई थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, जब तुम साथ होते हो तब कोई भी पल खराब नहीं होता।
मलाइका की इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। अर्जुन के चाचा संजय कपूर ने इस पोस्ट में दिल वाला इमोटिकॉन पोस्ट किया है। वहीं अर्जुन ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है और लिखा, मैं तुम्हारी बात मानता हूं।
बता दें कि मलाइका और अर्जुन काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। कुछ दिनों पहले फैन्स के साथ बातचीत के दौरान अर्जुन से पूछा गया था कि वह मलाइका से शादी कब कर रहे हैं? अर्जुन ने कहा था, ‘मैं जब शादी करूंगा तो सबको बताऊंगा। शादी को लेकर अभी कोई प्लानिंग नहीं है और अगर मैं अभी शादी करने का प्लान करता भी हूं, तो वह ऐसे समय में मुमकिन नहीं।
हम दोनों ने अभी तक शादी के बारे में सोचा नहीं है। लेकिन जैसे मैं हमेशा कहता आया हूं कि मैं जब शादी करूंगा तो बताऊंगा। हम कुछ भी छुपाएंगे नहीं, बल्कि सभी को बताकर शादी करेंगे।’
इसके अलावा अर्जुन से फैन ने पूछा था की मलाइका बाकी के लोगों में अलग कैसे हैं, उनके लिए। इस पर एक्टर ने जवाब दिया था कि आप जब किसी से प्यार करते हैं तो इस सवाल का जवाब देना इसलिए मुश्किल हो जाता है क्योंकि केवल एक ही चीज उन्हें दूसरों से अलग नहीं करती है। बल्कि, कई सारी बातें करती हैं। मुझे लगता है कि मलाइका मुझे समझती हैं और मेरे साथ वह काफी धीरज रखती हैं।