रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: सोते समय अक्सर कई लोगों को सपने आते है किसी को अपने सपने याद रहते है तो कोई भूल जाता है। सपने आना एक आम बात होती है लेकिन कई बार हमें ऐसे सपने आते है जो हमें आने वाले संकट का पहले ही अनुभव करा जाते है। आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा कि जो सपना आप देख चुके हो बाद में वैसी ही घटना आपके आस-पास घटित होती हो। तो चलिए आज हम आपको बताते है कुछ ऐसे सपनों के बारे में जो शुभ-अशुभ घटना के बारे में पहले से ही सचेत कर देते है साथ ही उनसे जुड़े फलों के बारे में आज आप यहां जानेंगे-
अगर आप सपने में किसी की आत्महत्या कर रहें है तो इसका मतलब है कि आपको शुभ समाचार मिलेगा साथ ही आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
लेकिन अगर आप सपने में किसी दूसरे को आत्महत्या करते देख रहे है तो इसका मतलब है कि मानसिक चिंता आपकी बढ़ सकती है।
औ अगर स्वप्न में स्त्री आत्महत्या करते देखें तो उसका दीर्घायु होता है।
अगर आप सपने में अपने आपको ऑफिस का अधिकारी बनता देख रहे है तो ये शुभ फलदायी होता है।
लेकिन इससे इतर सपने में अगर आप जिस ऑफिस में काम करते है, उसी के वरिष्ठ पद प्राप्त होते देख रहे है इसका मतलब निलबिंत होने के संकेत होते है।
सपने में आसन, सोने का बिस्तर, पालकी, गाड़ी, मकान एवं स्वयं के शरीर को आग लगने का दृश्य देखें तो आर्थिक स्थिति में वृद्धि होती है।
सपने में यदि खुद का आपरेशन देखें तो ये चिंता का नाश होता है।
सपने में किसी आफिस में क्लर्क की नौकरी करते देखना एक बुरे वक्त का संकेत माना जाता है।
अगर आप सपने में नयें ऑफिस का उदघाटन करते हुये देख रहें है तो आपके व्यापार में प्रगति होगी।
अगर आप सपने में किसी रोगी मनुष्य को देखें तो इसका मतलब है कि जिसे देख रहें है वह व्यक्ति जल्द ही स्वस्थ्य हो जायेगा।