1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. अपातकालीन स्थित में बड़े काम का है ये ऐप, प्राकृतिक आपदा में भी है कारगर

अपातकालीन स्थित में बड़े काम का है ये ऐप, प्राकृतिक आपदा में भी है कारगर

शाम को समय है आप ऑफिस से घर जा रहे हैं या कहीं बाहर हैं। ऐसी परिस्थिति में यदि आपको आपातकालीन जरूरत फेस करना पड़ गया तो आप क्या करेंगे। ऐसे में अब आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि लगभग हर तरह के इमरजेंसी के लिए सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप छेड़छाड़, लूटमार जैसी आदि घटनाओं से इस ऐप की मदद लेकर बच सकते हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ऑफिस से घर जाते हुए यदि कोई आपको रास्ते में छेड़ रहा है या छेड़ने की कोशिश कर रहा है तो आपको अब पैनिक होने की जरूरत नहीं है। ऐसे परिस्थिति में में हम आपको एक ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी मदद ऐसी परिस्थिति में कर सकता है।

 

आपको बता दें कि इस ऐप का नाम 112 इंडिया ऐप है जिसके जरिए आप इमरजेंसी में पुलिस की सेवा ले सकते हैं। इस ऐप के जरिए आपको और कई तरह की मदद मिलती हैं, जैसे पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सहायता। साथ ही इस ऐप के जरिए मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करने के लिए खुद को वॉलेंटियर के रूप में भी रजिस्टर कर सकते हैं।

 

शाम को समय है आप ऑफिस से घर जा रहे हैं या कहीं बाहर हैं। ऐसी परिस्थिति में यदि आपको आपातकालीन जरूरत फेस करना पड़ गया तो आप क्या करेंगे। ऐसे में अब आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि लगभग हर तरह के इमरजेंसी के लिए सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप छेड़छाड़, लूटमार जैसी आदि घटनाओं से इस ऐप की मदद लेकर बच सकते हैं।

 

ऐप का नाम क्या है

भारत सरकार की तरफ से ‘112 INDIA’ ऐप को लॉन्च किया है। जो किसी भी क्रिटिकल परिस्थिति में हमारे बहुत काम आ सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से 112 इंडिया ऐप को डाउनलोड करना है। इसके बाद ऐप में खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।

 

बता दें कि आपको इस ऐप को यूज करने से पहले जरूरी परमीशन देना होगा इसके बाद आपको ऐप ओपेन हो जाएगा। इमरजेंसी को हालात में स्क्रिन पर दिख रहे पेनिक बटन को टच करें। आपके पास तुरंत ही पुलिस की तरफ से कॉल किया आएगा।

 

इसी के साथ आप इस ऐप की हेल्प से फायर और मेडिकल जैसे सुविधाओं का लाभ भी एक सिंगल क्लिक पर ले सकते हैं। वहीं इस ऐप मसे आप अपने घरवालों और नजदीकी दोस्तों को भी अपने लोकेशन को त्वरित रूप से इमरजेंसी में संकेत दे सकते हैं।

 

खुद को बना सकते हैं वालंटियर

इस ऐप की एक खास बात ये ही कि आप अपातकालीन समय में इस ऐप के माध्यम से खुद को वालंटियर बना सकते हैं और दूसरे लोगों की मदद भी कर सकते हैं। लेकिन आपको यह बात इस ऐप का प्रयोग करते हुए रखनी चाहिए कि इसका निर्माण जिसके लिए हुआ है उसी के लिए इसका प्रयोग करें। इस ऐप का MIS-USE करने से बचें।

 

…..अभिनव तिवारी…..

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...