1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तेलंगाना के कांग्रेस पार्टी के नेताओं से मुलाकात करें राहुल गांधी, पढ़ें पूरी खबर..

तेलंगाना के कांग्रेस पार्टी के नेताओं से मुलाकात करें राहुल गांधी, पढ़ें पूरी खबर..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज शाम दिल्ली स्थित निवास पर तेलंगाना के पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर मंथन के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे। बता दें कि अगले साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज शाम दिल्ली स्थित निवास पर तेलंगाना के पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर मंथन के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे। बता दें कि अगले साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं।

राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। मीटिंग के एजेंडे में धान खरीदा और विधानसभा चुनाव का मुद्दा प्रमुख है। ये मुलाकात राहुल गांधी के आवास पर होगी।

गौरतलब है कि राहुल गांधी की बीते एक हफ्ते में तेलंगाना के पार्टी नेताओं के साथ ये दूसरी मुलाकात है। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव विभिन्न दलों से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेस गठबंधन बनाने का आह्वान कर रहे हैं।

तेलंगाना में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तेलुगु देशम पार्टी  के साथ गठबंधन किया था। हालांकि, टीआरएस ने चुनाव जीतकर सरकार बनाई। बीते महीने तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने टीआरएस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा था कि देश कि सबसे पुरानी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी, लेकिन मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के रूप में “वह भरोसेमंद नहीं हैं”। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने चंद्रखेशर राव को 2004, 2009, 2014 और 2019 के चुनावों में देखा है। हम किसी अन्य नेता या पार्टी पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन केसीआर और टीआरएस पर नहीं।

तेलंगाना विधानसभा के पहले चुनाव 2014 में हुए थे। टीआरएस ने बहुमत के साथ पहली सरकार बनाई थी। तब से वह सत्ता में है और केसीआर दूसरी बार सीएम बने हैं। दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में टीआरएस फिर सत्ता में लौटी थी। अभी 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस के 103, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 7, कांग्रेस के 6, भाजपा के 3 व 16 अन्य दलों के विधायक हैं। आगामी चुनाव दिसंबर 2023 में होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...