1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. वर्चुअल संवाद करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे होगा

वर्चुअल संवाद करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे होगा

पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को देश भर में लोगों से बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर वर्चुअल रैली के माध्यम से जुड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में इसके प्रसारण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष आयोजन किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे होगा ।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को देश भर में लोगों से बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर वर्चुअल रैली के माध्यम से जुड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में इसके प्रसारण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष आयोजन किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे होगा ।

वर्चुअल रैली के प्रसारण के सभी 403 विधानसभाओं में व्यवस्था की गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में किसी एक स्थान पर 500 से 1000 की संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग एलईडी वैन, स्क्रीन के जरिए प्रधानमंत्री का संवाद सुनेंगे। सभी पार्टी पदाधिकारी, विधायक, मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब के माध्यम से भी किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रैलियों के जरिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा का चुनावी माहौल बनाएंगे। पहली वर्चुअल रैली की सफलता के बाद पार्टी ने 4, 6, 7 और 10 फरवरी को पीएम मोदी की वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित है। बरेली में पीएम मोदी की वर्चुअल रैली आज है।

वही, कल पीएम मोदी ने बजट के दौरान कहा कि, ‘हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है. ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी. इस बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया गया है. डिफेंस के कैपिटल बजट का 68% डोमेस्टिक इंडस्ट्री को रिजर्व करने का भी बड़ा फायदा, भारत के MSME सेक्टर को मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...