1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. अगर आपके घर भी सास-बहू का झगड़ा है आम बात तो करें बस ये 7 उपाय, फिर देखिए कमाल

अगर आपके घर भी सास-बहू का झगड़ा है आम बात तो करें बस ये 7 उपाय, फिर देखिए कमाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अगर आपके घर भी सास-बहू का झगड़ा है आम बात तो करें बस ये 7 उपाय, फिर देखिए कमाल

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई दिल्ली: ये तो आपने सुना ही होगा कि जहां दो बर्तन होते है वहां आवाज तो आयेगी ही, यहां पर दो बर्तन का तात्पर्य घर में 2 लोगों के रहने से होता है। वैसे किसी भी घर में सास-बहू का झगड़ा एक आम बात मानी जाती है। लेकिन अगर ये झगड़ें रोज-रोज होते रहे तो घर में नेगेटिविटी का कारण बन जाते है और सास-बहू के आपसी विवादों का असर घर के बाकी सदस्यों पर भी नकारात्मकता लेकर आता है। तो अगर आप में से किसी के घर में झगड़ा होता है तो ज्योतिष विद्या के इन उपायों से आप घर की नकारात्मकता को दूर कर सकते है साथ ही इस परेशानी से बचा जा सकता है। तो जानिए क्या हैं ये उपाय-

सास-बहू के बीच रिश्ते अच्छे रहें इसके लिए जरूरी है कि सुबह सूर्योदय से पहले घर में झाड़ू लगाकर कूड़ा बाहर कर दें। और घर में किसी प्रकार की गंदगी न होने दें।

अगर घर की बहू रोज सुबह सूर्य भगवान को गुड़ मिला हुआ जल चढ़ाएं तो सास से उनके संबंध अच्छे बने रहते हैं।

सास-बहू के बीच विवाद ज्यादा हो रहे हों तो दोनों को गले में चांदी की चेन पहननी चाहिए। ऐसा करना संभव न हो तो चांदी की एक ठोस गोली दोनों अपने पास रखें।

किसी शुक्रवार को बहू मां गौरी को सुनहरे लाल रंग की साड़ी चढ़ाएं और फिर उसे अपनी सास को भेंट करे तो सास-बहू के बीच के विवादों से बचा जा सकता है।

बहू अगर रोज पूजा आदि करने के बाद हल्दी या केसर की बिंदी माथे पर लगाए तो इससे भी दोनों के बीच संबंध अच्छे रहते हैं।

हर पूर्णिमा पर बहू खीर बनाकर अपनी सास को खिलाएं और खुद भी उनके साथ खाए तो उनके बीच संबंधों में मधुरता बनी रहती है।

बहू यदि सास को 12 लाल और 12 हरी कांच की चूड़ियां भेंट करती हैं तो इससे दोनों के बीच के मतभेद कम होते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...