आज शनिवार है और इस दिन पर शनि का आधिपत्य माना गया है। माना जाता है कि इस दिन जो भी भगवान् शनि की पूजा आराधना करते है उन्हें उनसे जुड़े शुभ फल प्राप्त होते है।
दरअसल शनि एक धीमा ग्रह है और जिन लोगों की ढैया या साढ़े साती चल रही है उन लोगों पर इनका विशेष प्रभाव दिखाई पड़ता है।
इसलिए जिन लोगों को भी शनि की दशा या ढैया में अशुभ फल प्राप्त हो रहे है उन लोगों को जरुर शनि देव की आराधना करनी चाहिए।
अगर आपको शनि देव की साढ़ेसाती और ढैय्या या कोई अन्य दोष हो तो शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दोनों हाथों से स्पर्श करके पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें।
इसके आलावा रोज़ पीपल के पेड़ को पानी अर्पित करने से शनि जनित रोग नष्ट हो जाते है।
शनिवार को शनि देव के साथ ही भगवान हनुमानजी की भी पूजा करें। शनिवार की शाम को मछलियों को दाना डालें तथा चीटियों को आटा खिलाए।