1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. बिग बॉस: नेहा कक्कड़ भाई के लिए दुल्हन की कर रही है तलाश, इस एक्ट्रेस को कहा भाभी, पढ़ें

बिग बॉस: नेहा कक्कड़ भाई के लिए दुल्हन की कर रही है तलाश, इस एक्ट्रेस को कहा भाभी, पढ़ें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बिग बॉस: नेहा कक्कड़ भाई के लिए दुल्हन की कर रही है तलाश, इस एक्ट्रेस को कहा भाभी, पढ़ें

बिग बॉस 14 वीकेंड का वार में आज सिंगर नेहा कक्कड़ नजर आने वाली हैं। शो के नए प्रोमो से ये पता चला है कि नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ के लिए दुल्हन की तलाश कर रही हैं।

ये बात कहते ही नेहा कक्कड़, निक्की तम्बोली, पवित्रा पुनिया और जैस्मिन भसीन का नाम लेंगी। जिसके बाद ये तीनों अदाकाराएं एक एक करके टोनी कक्कड़ से बात करती नजर आएंगी।

https://twitter.com/suzybb14/status/1332739886835757056?s=20

सिंगर नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ बिग बॉस 14 में अपने नए सिंगल सोना सोना को प्रमोट करते दिखेंगी। नेहा के इस एलबम में बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुके मशहूर सिडनाज यानी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल नजर आ रहे हैं।

नेहा कक्कड़ साउथ की निक्की तम्बोली को अपनी भाभी कहकर बुलाएंगी। नेहा कहेंगी कि उनकी भाभी बहुत तेज है। ये बात सुनकर निक्की तम्बोली शरमा जाती हैं।

शो के होस्ट सलमान खान ने बीते एपिसोड में बताया था कि अगले हफ्ते शो में ग्रैंड फिनाले का आयोजन होने वाला है। सलमान ने बताया कि अगले वीकेंड का वार में सिर्फ चार सदस्य रहेंगे, इसके बाद शो के सदस्यों ने इस बारे में चर्चा शुरु कर दी की अगले हफ्ते तक शो में कौन टिक सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...