1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. अगर आप प्रीमियम हैचकैब की कारों के शौकीन है तो ये ऑफर आपके लिए, जल्द करें

अगर आप प्रीमियम हैचकैब की कारों के शौकीन है तो ये ऑफर आपके लिए, जल्द करें

If you are fond of premium hatch cab cars then this offer is for you, hurry up; अगर आप हैचबैक कारों के शौकीन हैं तो ये ऑफर आपके लिए। मारूति, टोयोटा, ह्युंदई सहित कई कंपनियां प्रीमियम हैचबैक वाले मॉडल ला चुकी हैं। जानिए वो खास ऑफऱ...

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : देश में फेस्टिवल उत्सव का सीजन शुरु हो चुका है। इसे लेकर लोग जमकर खरीददारी भी कर रहे है। वहीं कई लोग इस उत्सव में गाड़ी लेने की योजना बना रहे है। अगर आप भी इस दिवाली कोई गाड़ी अपने घर लाना चाहते है तो ये ऑफर आपके लिए। खासकर प्रीमियम हैचबैक की कारों के शौकीनों के लिए…

आप सबको ये पता होगा कि, देश में अभी मारूति, टोयोटा, ह्युंदई सहित कई कंपनियां प्रीमियम हैचबैक वाले मॉडल ला चुकी हैं। जिनकी कीमत करीबन एक जैसी  ही है। इसलिए आप इन कारों को लेने के लिए विचार कर सकते हैं।

टाटा अल्ट्रोज

बेहद पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz आपको काफी पसंद आ सकती है। इस कार को भारत में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.85 – 9.59 लाख रुपये है। यह कार भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन है।

 

मारुति सुजुकी बलेनो

Maruti Suzuki Baleno इसमें आपको अच्छा हैचबैक मिलेगा। जिसके बाद आप इसे एक्स-शोरूम कीमत 5.99-9.45 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 1.2 लीटर Dual VVT Petrol Engine है। पेट्रोल वेरिएंट में कार की माइलेज 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। कार का स्टाइलिश लुक, इंटीरियर और फीचर्स बजट के मुताबिक खरे उतरते हैं। सेफ्टी के लिए दो एयरबैग भी लगे हैं। मारुति इस कार के लिए आकर्षक दरों पर फाइनेंस की भी सुविधा दे रही है।

Hyundai आई20

Hyundai i20 कार परफॉर्मेंस के मामले में काफी पॉपुलर है। यह कार आपको पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मिल जाएगी। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 691,200 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 10,76,800 रुपये है। कार में 1.2 लीटर और 1 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 U2 डीजल इंजन का ऑप्शन है।

फॉक्सवैगन पोलो

अगर आप फॉक्सवैगन ब्रांड के फैन हैं तो आप इस दिवाली इनकी प्रीमियम हैचबैक Volkswagen Polo भी खरीद सकते हैं। इस कार को 6.16 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें 1.0 लीटर MPI और 1.0L TSI इंजन का ऑप्शन है। कार की डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस आपको शानदार एक्सपीरियंस कराएंगे।

टोयोटा ग्लैंजा

टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक कार है Toyota Glanza। इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.34 लाख रुपये हैं। इसका टॉप वेरिएंट 9.45 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर (1197 cc) पेट्रोल इंजन  (66 kW (89.7 PS) @ 6000 rpm) है। इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स भी अच्छे मिलेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...