1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. कोरोना वाइरस : फ्रोजन मीट नहीं खाये, दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना वाइरस : फ्रोजन मीट नहीं खाये, दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिसम्बर महीने से ही कोरोना वाइरस चीन में कहर बरपा रहा है, एक तरफ चीन में हज़ारों लोगों की जान इस वाइरस के कारण जा चुकी है और लाखों लोग इस वाइरस से पीड़ित है। वही अब दिल्ली सरकार ने कोरोना वाइरस को लेकर सलाह सूची जारी की है।

दिल्ली सरकार ने अपने सभी नागरिकों के लिये हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, अपने स्वास्थ्य परामर्श में दिल्ली सरकार ने लोगों से अत्यधिक ऐहतियात बरतने, साबुन से हाथ धाने, नाक और मुंह को ढककर कर रखने आदि के बारे में बताया है।

इसके अलावा बुखार, जुकाम का सामना करने वाले लोगों से करीब संपर्क से बचने को कहा गया है। ‘फ्रोजेन मीट से भी परहेज करने को कहा गया है। लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने को कहा गया है।

अच्छी नींद लेने और ज्यादा तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार लेने को कहा गया है। इनफ्लुएंजा जैसी बीमारी का सामना कर रहे लोगों को घरों पर रहने और इस तरह की बीमारी में डॉक्टर से परामर्श करने को कहा गया है।

आपको बताते चले कि चीन के वुहान शहर में इस वायरस के सामने आने के बाद भारत में केरल से अब तक तीन मामले सामने आये हैं, जिसके बाद इसे राज्य आपदा घोषित कर दिया गया है.  

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...