1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. SACHIN TENDULKAR ने ऐसा क्या किया कि लोगों ने फेंकी उनके मुंह पर स्याही !

SACHIN TENDULKAR ने ऐसा क्या किया कि लोगों ने फेंकी उनके मुंह पर स्याही !

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
SACHIN TENDULKAR ने ऐसा क्या किया कि लोगों ने फेंकी उनके मुंह पर स्याही !

रिपोर्ट – पल्लवी त्रिपाठी 

केरल : किसान आंदोलन को लेकर अमरिकी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया था । सचिन के इस कदम पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक राजनीतिक दल के नेताओं ने सचिन का अपमान किया । दरअसल, केरल में इंडियन यूथ कांग्रेस को सचिन की बात इतनी नागवार गुजरी कि इन लोगों ने भारत रत्न से सम्मानित सचिन के कटआउट पर काला तेल गिराया । साथ ही उनके विरोध में नारे भी लगाए ।

गौरतलब है कि अमेरिकी सिंगर रिहाना ने हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद होने पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए किसानों का समर्थन में ट्वीट किया था । रिआना ने #FarmersProtest के साथ लिखा था कि ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’


जिसके जवाब में सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि, ‘भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता । बाहरी ताकत दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार नहीं । भारतीय नागरिक भारत के बारे में जानते हैं । हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें।’ साथ ही उन्होंने #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda’ की भी इस्तेमाल किया ।

बता दें कि किसान आंदोलन मामले पर रिहाना के अलावा ग्रेटा थनबर्ग , मिया खलीफा जैसे कई सेलेब्रिटी का रिएक्शन आया था । जिस पर कई भारतीय हस्तियों ने जवाब देते हुए कहा था कि यह भारत का आंतरिक मामला है और भारत इसे खुद सुलझा लेगा ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...