1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर किया हमला, बोले- सेना और सैनिकों के हितों पर कर रहे कुठाराघात….

रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर किया हमला, बोले- सेना और सैनिकों के हितों पर कर रहे कुठाराघात….

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर सेना और सैनिकों के हितों पर कुठाराघात का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्‍होंने कहा है कि सेनाओं में 1.22 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। वन रैंक वन पेंशन को मजाक बना दिया गया है। पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य योजना पर आघात किया गया है। सुरजेवाला ने चुनावी राज्य उत्तराखंड में सैनिकों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर सेना और सैनिकों के हितों पर कुठाराघात का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्‍होंने कहा है कि सेनाओं में 1.22 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। वन रैंक वन पेंशन को मजाक बना दिया गया है। पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य योजना पर आघात किया गया है। सुरजेवाला ने चुनावी राज्य उत्तराखंड में सैनिकों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए।

डोईवाला विधानसभा से कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए मोहित उनियाल के सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पूर्व ही टिकट काटे जाने से आहत है। मोहित का कहना है कि पार्टी को यदि किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट देना था तो पूर्व में ही दे दिया जाता। एक बार टिकट वितरण के पश्चात पुन: टिकट में बदलाव करने से कार्यकत्र्ताओं की भावनाएं आहत हुई है। साथ ही जनता में इसका गलत संदेश गया है। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी से मिलकर अपनी बात रखेंगे जिसके लिए वह दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कहा वह पार्टी के समर्पित सिपाही हैं और पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह उसका सम्मान करेंगे।

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के महिला प्रकोष्ठ ने ज्वालापुर में बैठक कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। ज्वालापुर में हुई बैठक में अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सीमा जावेद, फातिमा और मंच के महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक शालिनी अली शामिल हुई। मंच के मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने कहा कि गांधी परिवार को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। कांग्रेस एक मुद्दाविहीन पार्टी बन के रह गई है। राज्य में भी कांग्रेस की हालत खस्ताहाल है।

विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी मुस्लिम बहनें और मुस्लिम भाई अपने मत का प्रयोग निस्वार्थ भाव से देशहित में करें। जो देश का विकास कर सकता हो, वह सरकार चुनें। मंच की संयोजक व अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सीमा जावेद ने कहा कि सरकार का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है। जनता से किए गए वादे पूरे किए हैं। राज्य में विकास जबरदस्त हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...