1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे : मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने शुरू की पदयात्रा

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे : मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने शुरू की पदयात्रा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को मेरठ, गाजियाबाद जिले के करीब 28 गांवों के किसान गाजियाबाद कलक्ट्रेट की पदयात्रा पर निकल गए हैं। किसानों की मांग है कि डासना से मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे में एक समान मुआवजा दिया जाए। आश्वासन के बावजूद किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है। इसके तहत किसानों ने पदयात्रा कार्यक्रम शुरू किया है। मेरठ गाजियाबाद जिले की सीमा पर स्थित प्रथमगढ़ गांव से किसानों की यह पदयात्रा शुरू हुई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर, सतीश राठी, पवन गुर्जर आदि के नेतृत्व में किसान पदयात्रा में शामिल हुए हैं। किसानों ने ऐलान किया है कि एक समान मुआवजे की मांग को लेकर अब आर-पार की लड़ाई होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...