1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. अमेरिका में सामने आया ‘गन कल्चर’ का क्रूर चेहरा, तीन साल के बच्चे ने मारी 8 महीने के भाई को गोली

अमेरिका में सामने आया ‘गन कल्चर’ का क्रूर चेहरा, तीन साल के बच्चे ने मारी 8 महीने के भाई को गोली

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : अमेरिका के ह्यूस्टन में शुक्रवार को ‘गन कल्चर’ का एक ऐसा क्रूर चेहरा सामने आया, जिसमें 8 महा के बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। वो भी तीन साल के बड़े भाई के हाथों। दरअसल घर में कहीं से तीन साल के बच्चे के हाथ में बंदूक लग गई और उसने गोली चला दी। ह्यूस्टन पुलिस डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ वेंडी बैमब्रिज ने बताया कि बच्चे को शुक्रवार सुबह पेट में गोली लगी। परिवार के सदस्य घायल बच्चे को अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।

डिप्टी पुलिस चीफ ने बताया कि मैं सभी अभिभावकों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने हथियारों को घर में किसी की भी पहुंच से दूर रखें। आप हथियारों को सुरक्षित रखने के लिए कई चीजें कर सकते हैं। कृपया इस परिवार के लिए दुआ कीजिए। यह बहुत दुखदाई घटना है। जांचकर्ताओं को शुरुआत में घटना में इस्तेमाल बंदूक नहीं मिली, लेकिन बाद में उसे वाहन के अंदर से उसे बरामद कर लिया गया, जिसमें परिवार के सदस्य बच्चे को अस्पताल लेकर गए थे।

बैमब्रिज ने बताया कि जांचकर्ता और अभियोजक यह पता लगा रहे हैं कि इस मामले में कोई आरोप लगाया जाएगा या नहीं। अभी तक पुलिस ने बच्चे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है। दरअसल, इतने छोटे बच्चे के खिलाफ किस कानून के अनुसार केस दर्ज किया जाए पुलिस इसी को लेकर माथापच्ची कर रही है।

अमेरिका में गन कल्चर हर साल हजारों लोगों की मौत का कारण बनता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2021 में अमेरिका में अबतक फायरिंग के मामलों में 450 लोगों की मौत हो चुकी है। स्माल आर्म्स सर्वे के मुताबिक अमेरिका में 100 में से 88 अमेरिकी नागरिकों के पास हथियार हैं। जो साल दर साल तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे लोग भी बड़ी संख्या में हैं जिनके पास एक से ज्यादा गन हैं।

अमेरिकी द गन कंट्रोल एक्ट 1968 (GCA) के मुताबिक, पिस्टल या कोई भी छोटा हथियार खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। जबकि हैंडगन या रायफल खरीदने के लिए 21 साल। अपराधी या एक साल से अधिक सजा काटने वालों को हथियार बेचने की मनाही है। लेकिन, इस देश में अवैध हथियारों का भी बहुत बड़ा मार्केट है, जहां से ऐसे लोग आसानी से हथियार पा लेते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...