1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. राहुल द्रविड़ के बेटे का तुफानी खेल, अंडर-14 में 22 चौके के साथ जड़ा दोहरा शतक

राहुल द्रविड़ के बेटे का तुफानी खेल, अंडर-14 में 22 चौके के साथ जड़ा दोहरा शतक

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ बेटे समित द्रविड़ ने अंडर-14 राज्य स्तर के मैच में दोहरा शतक जमाया। 14 साल के समित ने अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में वाइस प्रेसिडेंट एकादश के लिए खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन बनाए। उनकी 256 गेंदों की पारी में 22 चौके शामिल रहे। मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। समित ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 94 रन बनाए। और उन्होंने तीन विकेट भी लिए।

बताते चलें कि, इससे पहले भी राहुल द्रविड़ के बेटे समित अपने शानदार खेल की वजह चर्चा में आ चुके हैं। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2015 में अंडर 12 टूर्नामेंट में अपने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए तीन अर्धशतक लगाए थे और तीनों में ही टीम ने जीत हासिल की थी।

अपने समय में राहुल द्रविड़ महान बल्लेबाज रहे हैं। राहुल ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 164 टेस्ट मैचों में 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए। इस वक्त राहुल द्रविड नेशनल क्रिकेट एकैडमी के डायरेक्टर हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...