1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. नेपाल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बिना कोई रन दिए झटके 6 विकेट

नेपाल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बिना कोई रन दिए झटके 6 विकेट

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नेपाल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंजली चंद ने अपने डेब्यू में ही विश्व रेकॉर्ड बना दिया है। अंजली चंद ने बिना कोई रन दिए छह विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रचा।

नेपाल के पोखरा में चल रहे 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में 24 वर्षीय अंजलि ने मालदीव की टीम के खिलाफ 13 गेंदों में बिना कोई रन दिए छह विकेट अपने नाम कर लिए। अंजली टी-20 में महिला और पुरुष दोनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बन गई हैं।

बताते चलें कि, अंजली ने 7वें ओवर में तीन विकेट और नौवें ओवर में दो विकेट अपने नाम किए। पारी के 11वें ओवर में उन्होंने एक और विकेट लेकर मालदीव की पारी का अंत कर दिया।

इस तेज गेंदबाज ने पूरे मैच में सिर्फ 13 गेंदें फेंकीं और उन्होंने अपनी आखिरी तीन गेंदों में तीन विकेट चटकाकर हैट्रिक भी पूरा कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव की टीम सिर्फ 16 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य को नेपाल ने 0.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...