1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. जसप्रीत बुमराह ने ट्विटर पर बताया कैसा रहा साल 2019 उनके लिए

जसप्रीत बुमराह ने ट्विटर पर बताया कैसा रहा साल 2019 उनके लिए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को साल के आखिरी दिन को अपने ट्विटर हैंडल से इस साल की अपनी उपलब्धियों की कुछ तस्वीरे साझा की है।

उन्होने अपने ट्वीट पर साल 2019 को ‘उपलब्धियों, सीखने और यादों’ का साल बताया। उन्होने कुछ तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा है, ‘साल 2019 मैदान के अंदर और बाहर उपलब्धियों, सीखने, कड़ी मेहनत और सुखद यादें जोड़ने का साल रहा। साल 2020 में मैं जो भी हासिल करूंगा मुझे उसका इंतजार है।

इसी वर्ष बुमराह हरभजन सिंह और इरफान पठान के बाद टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। बुमराह ने अब तक भारत की तरफ से 12 टेस्ट मैच में 62 विकेट, 58 वनडे में 103 और 42 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 51 विकेट झटके हैं।

बता दें कि कुछ समय से बुमराह चोटिल होने के कारण से अगस्त से मैदान से दूर है और श्रीलंका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...