1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IND vs SL: टी-20 का पहला मैच चढ़ा बारिश के भेंट, दर्शक हुए निराश

IND vs SL: टी-20 का पहला मैच चढ़ा बारिश के भेंट, दर्शक हुए निराश

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 सीरीज मैच बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन खेल शुरू होने से कुछ देर पहले ही तेज बारिश शुरू गई।

बारिश थमने के बाद पिच पर कुछ गीले स्थान बन गए जिन्हें सुखाने के लिए हेयर ड्रायर सहित विभिन्न उपकरणों का उपयोग किया गया। अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार नौ बजकर 30 मिनट में आखिरी बार निरीक्षण करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया। जिससे बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में स्टेडियम में मौजूद दर्शक निराश हो गए।

https://twitter.com/imtheguy007/status/1213859357017796608?s=20

मैच रद्द होने के बाद कप्तान कोहली ने कहा, ‘हमें आगे विश्व कप में खेलना है और इसलिए हम एक प्रारूप पर खास ध्यान दे सकते हैं।’ श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने भी कहा था कि उनकी निगाह विश्व कप पर है जिसके लिए वे अगले दो महीने में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार कर लेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...