1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रनों से मात देकर रचा इतिहास, सीरीज 5-0 से की अपने नाम

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रनों से मात देकर रचा इतिहास, सीरीज 5-0 से की अपने नाम

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रविवार को आखिरी मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला गया। जहा पर भारत ने न्यूजीलैंड को एक बार फिर से धूल चटाई।टीम इंडिया ने इस मैच को 7 रनों से जीत कर सीरीज को क्लीन स्वीप किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए । जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही। न्यूजीलैंड की पारी के दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल को LBW आउट किया। मार्टिन गप्टिल दो रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद कॉलिन मुनरो भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। कॉलिन मुनरो को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड किया। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम शिफर्ट ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए।

जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली, के.एल.राहुल ने 45 रन बनाए और श्रेयस अय्यर ने 33 रन बनाए। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...