1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. 26/11 बरसी : विराट कोहली ने किया शहीदों को नमन

26/11 बरसी : विराट कोहली ने किया शहीदों को नमन

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आज देश नम और भीगे आंसुओ से उस दिन की बरसी मना रहा है जिस दिन आतंकिस्तान कहे जाने वाले हमारे नापाक पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के 10 आतंकियों ने मुंबई में घुसकर निर्दोष नागरिको पर गोलिया बरसाई थी.

आज पूरा देश 26/11 हमले की 11वीं बरसी पर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, जो आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए. बता दें कि 26/11 को हुए हमले में करीब 160 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से ट्वीट कर शहीदों को याद किया है.

उन्होंने लिखा की उस दिन निर्दोष नागरिको ने जान दी, समय बीत जाता है पर भुलाया नहीं जाता है, जाहिर सी बात है की विराट को अभी भी उम्मीद है की हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को सजा मिलकर रहेगी।

बता दें कि 26 नवंबर 2008 को आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल सहित 6 जगहों पर हमला कर दिया था. हमले में करीब 160 लोगों ने अपनी जान गंवाई. सबसे ज्यादा लोग छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में मारे गए. जबकि ताजमहल होटल में 31 लोगों को आतंकियों ने अपना शिकार बनाया.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...