1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. दूसरे टी-20 में आयरलैंड को 4 रन से हराया, सीरीज में 2-0 से किया क्लीनस्वीप; हुड्डा का शतक

दूसरे टी-20 में आयरलैंड को 4 रन से हराया, सीरीज में 2-0 से किया क्लीनस्वीप; हुड्डा का शतक

टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 4 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। दीपक हुड्डा के शानदार शतक और संजू सैमसन के तूफानी 77 रन के दम पर भारत ने 225/7 का स्कोर बनाया। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। मैच के आखिरी ओवर में आयरलैंड को 17 रन की जरूरत थी। उमरान मलिक ने इसमें 12 रन ही दिए।  

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 4 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। दीपक हुड्डा के शानदार शतक और संजू सैमसन के तूफानी 77 रन के दम पर भारत ने 225/7 का स्कोर बनाया। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। मैच के आखिरी ओवर में आयरलैंड को 17 रन की जरूरत थी। उमरान मलिक ने इसमें 12 रन ही दिए।

आयरलैंड की टीम भले ही मैच हार गई लेकिन उसके बल्लेबाजों ने गजब का संघर्ष दिखाया। इतना बड़ा टारगेट होने के बावजूद पूरे मैच में आयरिश टीम होड़ में बनी रही। कप्तान एंडी बलबिर्नी ने 60, हैरी टेक्टर ने 39 और जॉर्ज डॉकरेल ने 34 रन की पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक ने 1-1 विकेट लिया। टीम इंडिया ने इस साल टी-20 फॉर्मेट में तीसरी सीरीज जीत हासिल की है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज को हराया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।

इससे पहले दीपक हुड्डा टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले भारत के अब तक के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा , केएल राहुलऔर सुरेश रैना यह कारनामा कर चुके हैं। करीब चार साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाया है। इससे पहले भारत की ओर से आखिरी शतक नवंबर 2018 में रोहित शर्मा ने जमाया था। दीपक और संजू ने दूसरे विकेट की पार्टनरशिप में 176 रन जोड़े। यह टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड केएल राहुल और रोहित शर्मा के नाम था। उन दोनों ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 165 रन की पार्टनरशिप की थी। हुड्डा और सैमसन की पार्टनिशप टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए। चोटिल ऋतुराज गायकवाड की जगह संजू सैमसन, आवेश खान की जगह हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल की जगह रवि बिश्नोई को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। उमरान ने आयरलैंड के खिलाफ हाइ स्कोरिंग मैच में चार ओवर में 42 रन खर्चकर एक विकेट लिया। उमरान को कप्तान हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर के लिए बचाकर रखा था और इस तेज गेंदबाज ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। मार्क एडेर और जॉर्ज डॉकरेल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में लग रहा था कि आयरलैंड आखिरी ओवर में 17 रन बनाकर बड़ा उलटफेर करेगा, लेकिन उमरान ने अपनी स्पीड और चालाकी से भारत को मैच में जीत दिलाई।

आखिरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी और उमरान ने लगातार करीब 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की–रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और केएल राहुल ने आयरलैंड के खिलाफ छह-छह छक्के लगाए थे। टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे, लेकिन वह मैच इंदौर में खेला गया था-

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...