1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोलकाता के ईडन गार्डन में पिंक बॉल का जलवा

कोलकाता के ईडन गार्डन में पिंक बॉल का जलवा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और बांग्लादेश के बीच इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच की खास बात ये है कि भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमें पहली बार पिंक बॉल से इस मैच में खेल रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, जिम्बांबे और वेस्टइंडीज पिंक बॉल के माध्यम से मैच खेल चुकी है।


भारत औऱ बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है,  क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि भारत औऱ बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच है।

दोनों ही देशों के बीच खेल शुरू हो चुका है। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारत की टेस्ट टीम में कप्तान विराट कोहली के साथ- साथ रोहित शर्मा, मयंक अग्रवार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे. रविंद्र जडेजा, ऋद्दिमान साहा जो विकेट कीपर की भूमिका अदा करेंगे। इसके साथ-साथ रविंचंद्रन अश्विंन, मोहम्मद शमी,इशांत शर्मा और उमेश यादव हैं।


जबकि दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम में शादमान इस्लाम, इमरूल कायेस, मोमिनुल हक (कप्तान) मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेट कीपर), नईम हसन, अबु जायेद, अल अमीन हुसैन औऱ इबादत हुसैन शामिल हैं।


आपको बता दें कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना खुद इस मैच को देखने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में मौजूद हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की इस दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी मौजूद थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...