1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है’: पीएम मोदी

‘अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है’: पीएम मोदी

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : चार चरणों के चुनाव खत्म होने के बाद पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान जारी है। एक तरफ जहां जनता अपने वर्तमान सरकार के लिए बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहीं हैं, तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले दौर के चुनाव प्रचार के लिए आसनसोल में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ममता पर जमकर हमला किया।

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है। केंद्र सरकार ने अनेक बार अनेक विषयों पर बात करने के लिए बैठकें बुलाई हैं, लेकिन दीदी कोई न कोई कारण बताकर इन बैठकों में नहीं आतीं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के हालात पर पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं। मां गंगा (Ganga) की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरु हुआ लेकिन दीदी उससे संबंधित बैठक में भी नहीं आईं।’

पीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘विकास और आपके बीच में दीदी दीवार बनकर खड़ी हो गईं। केंद्र सरकार ने जो काम किया तीन तलाक खत्म किया, किसानों की दोगुना आय पर काम किया तो दीदी दीवार बनकर खड़ी हो गई। किसान सम्मान निधि बंगाल के किसानों के नहीं मिलने दी गई।’

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाली नववर्ष के आने के बाद पहली बार आया हूं। नए साले में जल्द ही बीजेपी (BJP) की डबल इंजन की सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा कि, ‘चार चरणों के मतदान में, टीएमसी खंड खंड हो गई है। मां, माटी और मानुस की बात करनी वाली दीदी से बंगाल में गुंडाराज फैला दिया है। अवैध कोयला खनन का साम्राज फैला हुआ है। खनिजों को यहां काला माल कहा जाता है और वो किस किस तरह पहुंचता है वो सबको पता है।’

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘बंगाल में कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया जायेगा। बीजेपी की सरकार में हर कोई अपना काम करेगा। टीएमसी के तोलाबाजों की घुसपैठ को जीरो कर दिया जायेगा। पुलिस और राज्य सरकार के सभी विभाग अपना अपना काम करेगें। बीजेपी का कार्यकर्त्ता आपके लिए हमेशा खड़ा रहेगा और जो खेला करने की कोशिश करेगा उसपर कानून के हिसाब से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।’

आपको बता दें कि बंगाल में छठे चरण का चुनाव 22 अप्रैल को 43 सीटों पर, सातवें चरण का 26 अप्रैल को 26 अप्रैल को और आखिरी यानी आठवें चरण का चुनाव 29 अप्रैल को आठवें चरण का होना है, जिसकी गिनती 2 मई को होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...