1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केरल सोना तस्करी मामलाः राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री एनआईए के समक्ष हुए पेश

केरल सोना तस्करी मामलाः राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री एनआईए के समक्ष हुए पेश

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

केरल सोना तस्करी मामले में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील गुरूवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जलील के खिलाफ विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन के मामले की जांच कर रहा है। वे पिछले सप्ताह ईडी के समक्ष भी पेश हुए थे और उनक बयान दर्ज किया गया था।

उनपर राजनयिक माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात से कुरान की प्रतियां प्राप्त करने में एफसीआरए के उल्लंघन का आरोप है। इससे पहले इससे पहले उन्होंने यह स्वीकार किया था कि पवित्र कुरान की खेप उन्होंने तिरुवनंतपुरम स्थित संयुक्त अरब अमीरात के दूतावास से प्राप्त की है।

जिसके बारे में सीमा शुल्क विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह एफसीआरए के उल्लंघन का मामला है।
मंत्री से ईडी द्वारा पूछताछ की खबरें आने के बाद उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि सच की जीत होगी। सिर्फ सच। चाहे भले ही पूरी दुनिया इसका विरोध करे, इसके अलावा कुछ नहीं होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...