1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab Election 2022: सिद्धू के वादे! चुनावी घोषणा पत्र का किया खुलासा?

Punjab Election 2022: सिद्धू के वादे! चुनावी घोषणा पत्र का किया खुलासा?

Punjab Election 2022: Sidhu's promises, election manifesto revealed... Punjab की Congress Party के अध्यक्ष Navjot singh sidhu ने हाल ही में अपना बयान जारी किया है इसमें उन्होंने पंजाब मॉडल पर बात की है...

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:खुशी पाल

पीछले दिनों पंजाब(punjab) की राजनीति में कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot singh sidhu)) को हर विपक्षी पार्टी  अपना निशाना बना रही थी। ‘आप’ के प्रवक्ता राघव के हाल ही के दिए बयान में उन्होंने सिद्धू के लिए कुछ भड़कीले बयान दिए थे। उन्होंने सिद्धू को कहा कि वह 15 सालों से राजनीति में है लेकिन उन्होंने आज तक  पंजाब की जनता के लिए एक भी काम नहीं किया। इसी तरह कई बार विपक्षी पार्टियों की निशाना बन चुके सिद्धू अब तंग आ चुके है। हाल ही में उन्होंने अपनी  पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र का खुलासा किया है।

सिद्धू ने पंजाब मॉडल पर बात की

हाल ही में सिद्धू ने चुनावी घोषणा पत्र का खुलासा किया है। सिद्धू ने अपने पंजाब मॉडल पर बात की। जालंधर पहुंचे सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब मॉडल का विजिन रखकर 13 सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि इनको जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके अलावा इसे चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा भी बनाया जाएगा। चुनाव घोषणा पत्र दाखिल करते वक्त सिद्धू के साथ कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल और चुनावी घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: AAP प्रभारी Raghav Chadha ने Sidhu के खिलाफ दिया भड़कीला बयान….

सिद्धू का बयान

आपको बता दें कि हाल ही के सिद्धू के बयान में वो कहते हुए नज़र आए कि ‘हम विजन पर काम कर रहे हैं… सपने बेचकर सरकार नहीं चल सकती है… सरकार हमेशा नीति पर चलती है… हमने सरकारी सुधार पर काम शुरू किया है… खजाना भरना कैसे है, यह कोई नेता नहीं बताता… समस्याओं का समाधान सबसे महत्वपूर्ण है…. सिद्धू ने कहा उनका पंजाब मॉडल सभी पंजाबियों से जुड़ा है’…

उन्होंने ये भी कहा कि हम माफिया की जेब से पैसा लेकर आएंगे, जिसमें केबल, रेत, ट्रांसपोर्ट व शराब माफिया शामिल हैं… अभी तक पैसा माफिया की जेब में जा रहा है  लेकिन अब हम सरकारी खजाना भरेंगे… जिसे पंजाब की भलाई पर खर्च किया जाएगा… कांग्रेस की सरकार आने पर हर गांव की दो लड़कियों को कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी… 5वीं और 10वीं पास करने पर छात्राओं को क्रमश: 5 और 10 हजार रुपये दिए जाएंगे… विधानसभा कम से कम 100 दिन चलेगी…. पंजाब सरकार के टीवी पर विधानसभा की कार्रवाई प्रसारित की जाएगी’…

घोषणा पत्र का किया खुलासा

  • पंजाब में शराब व खनन कारपोरेशन का गठन
  • किसानों की हालत में सुधार के लिए खेती में बढ़ रही लागत को कम कर ज्यादा उत्पादकता लाएंगे। तिलहन और दलहन को एमएसपी पर खरीदेंगे। फसल का भंडारण करने के लिए गोदाम बनाए जाएंगे।
  • पांचवीं पास करने वाली छात्रा को 5000 रुपये दिए जाएंगे। दसवीं पास करने वाली छात्रा को 10,000 रुपये दिए जाएंगे।
  • महिलाओं के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री मुफ्त होगी
  • महिला कमांडो बटालियन बनाएंगे, हर गांव में दो लड़कियों को कमांडो ट्रेनिंग और स्कूटी देंगे।
  • इंडस्ट्री के लिए स्किल्स सेंटर बनाए जाएंगे, 23 क्लस्टर बनाए जाएंगे
  • मोहाली को सिलिकॉन वैली की तरह बनाया जाएगा
  • अर्बन एंप्लायमेंट गारंटी स्कीम लाई जाएगी
  • प्राइमारी टीचरों को पक्का किया जाएगा और आठ साल उनको गृह जिले में तैनात किया जाएगा
  • मजदूरों को सम्मान देंगे, 56 लाख मजदूरों का रजिस्ट्रेशन होगा
  • मनरेगा के तहत रोजाना मजदूरी 263 के स्थान पर 342 रुपये देंगे
  • खेत में काम के बदले 350 रुपये देंगे
  • सभी सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे और सीटी स्कैन के साथ कई सुविधाएं होंगी
  • सरकार आटा, कुकिंग आयल और दाल देगी
  • मिड डे मील में दूध, अंडा और फल मिलेंगे
  • पंजाब में मेडिकल टूरिज्म को प्रोत्साहित किया जाएगा, जालंधर में 400 अस्पताल हैं
  • जालंधर को दवाइयों का हब बनाया जाएगा, दवा फैक्टरियों को लगाया जाएगा
  • एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा
  • इंडस्ट्री के लिए सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया जाएगा
  • एनआरआईज का हर काम आयोग के जरिए होगा, चाहे जमीन का मामला हो या फिर निवेश का
  • पंजाब सरकार आपके द्वार होगी, किसी काम के लिए कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा, सब कुछ डिजिटल होगा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...