1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3.  माइकल होल्डिंग का बड़ा बयान आया सामने, कहा- दुनिया से नस्लवाद पूरी तरह खत्म करना असभं, पढ़ें  

 माइकल होल्डिंग का बड़ा बयान आया सामने, कहा- दुनिया से नस्लवाद पूरी तरह खत्म करना असभं, पढ़ें  

माइकल होल्डिंग ने सभी खिलाड़ियों से की ये खास अपील की है कि जिन खिलाड़ियों को पूरी दुनिया खेलते हुए देखती है, जिनके करोड़ों फैंस हैं, अगर वो कुछ बोलते है तो उनके पूरे फैंस दिल से उनकी बात मामने की पूरी कोशिश करते है। तो इस लिए माइकल होल्डिंग ने सभी खीलाड़ीयो से  बात की वो लोग भी उनका साथ दे, साथ ही अपने बात को आगे ले जाने के लिए अपील की।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट- धीरज मिश्रा

माइकल होल्डिंग ने सभी खिलाड़ियों से की ये खास अपील की है कि जिन खिलाड़ियों को पूरी दुनिया खेलते हुए देखती है, जिनके करोड़ों फैंस हैं, अगर वो कुछ बोलते है तो उनके पूरे फैंस दिल से उनकी बात मामने की पूरी कोशिश करते है। तो इस लिए माइकल होल्डिंग ने सभी खीलाड़ीयो से  बात की वो लोग भी उनका साथ दे, साथ ही अपने बात को आगे ले जाने के लिए अपील की।

उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों को पूरी दुनिया सुनती है, जिनके करोड़ों फैंस हैं, अगर वे ही उठकर नहीं बोलेंगे तो कौन बोलेगा।

 बुधवार को एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू के दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को नस्लावाद के ऊपर अपनी बात मजबूती से रखनी चाहिए क्योंकि उनके पास एक अच्छा मंच है।  उनकी बात सुनी जाती है। होल्डिंग ने कहा कि यह जरूरी है कि बड़ी हस्तियां नस्लवाद के खिलाफ संदेश के लिए अपने सेलिब्रिटी स्टेटस का इस्तेमाल करें।

उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों को पूरी दुनिया सुनती है, जिनके करोड़ों फैंस हैं, अगर वे ही उठ कर नहीं बोलेंगे तो कौन बोलेगा। उनके बोलने से दुनिया भर के करोड़ों लोग प्रभावित होते हैं और ऐसे ही दुनिया भर में अच्छा संदेश जाता है। आपको बता दें कि साल 2020 में अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु के बाद से होल्डिंग इस विषय पर मजबूती ने हर मंच पर अपनी बात रखते आ रहे हैं। फ्लॉइड की मौत के बाद से ब्लैक लाइव्स मैटर (Black Lives Matter) आदोंलन काफी तेज हो गया था।

हाल ही में होल्डिंग ने अपनी एक पुस्तक लोंच की है “व्हाई वी नील, हाउ वी राइज” (Why we Kneel, How We Rise) जिसमें उन्होंने कई जगह यह दर्ज किया है कि ब्लैक एथलीटों का खेलों में बड़ा योगदान रहा है। एथलीटों को खुलकर इस मैटर पर अपनी राय रखनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि ये समस्या केवल क्रिकेट या फुटबाल की नहीं है बल्कि समाज की है इस समस्या को इतने छोटे कॉलम में जगह देने से इस अभियान को नुकसान होता है। और आगे उन्होंने अपनी बात पर और मजबूती देते हुए कहा कि पढ़ाई में ये बाताय जाता है कि सब बराबर है लेकिन कई देशों में ऐसा नहीं हो रहा बच्चों को ये पढ़ाया जाता है कि कौन श्रेष्ठ हैं और कौन नहीं।

आपको बता दें कि जैसा आपको माइकल होल्डिंग वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज में थे उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 60 टेस्ट और 102 वनडे मैच खेले थे। उनके नाम 391 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। अपने करियर में उन्होंने 1192 रन भी अपने देश के लिए बनाए हैं।

 

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...