1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. इजराइल में सरकार बनाने में नाकामयाब रहे बेनी गैंट्ज।

इजराइल में सरकार बनाने में नाकामयाब रहे बेनी गैंट्ज।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

इजराइल में प्रधानमंत्री के चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली थी। इस चुनाव में बेंजामिन नेतन्याहू के प्रतिद्वंदी बेनी गैंट्ज को सरकार बनाने का न्यौता मिला था लेकिन बेनी अपने निर्धारित समयसीमा तक इजराइल में सरकार बनाने में नाकामयाब रहे। इस तरह वो इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सत्ता से बाहर करने में भी सफल नहीं हुए। अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इजराइल में एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव होगा।

मध्यमार्गी ब्लू ऐंड वाइट पार्टी के नेता गैंट्ज की इस घोषणा से देश में राजनीतिक संकट और गहरा गया है। इसने नेतन्याहू को उम्मीद की एक नई किरण दिखाई है जो पद पर बने रहने के लिए बेताब हैं। नेतन्याहू द्वारा गठबंधन बनाने में नाकाम रहने पर राष्ट्रपति ने उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी को मौका दिया था, लेकिनन वह भी सरकार नहीं बना पाए।

एक बयान में गैंट्ज ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति रूवन रिवलिन को सूचित कर दिया है कि वह गठबंधन सरकार बनाने में अक्षम हैं। उन्होंने कहा कि वह इजरायल के नागरिकों के लिए अच्छी सरकार बनाने के वास्ते अगले 21 दिनों में काम करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...