1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. लगातार 20वें दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जानिए आज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

लगातार 20वें दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जानिए आज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

Petrol-diesel prices did not change even for the 20th consecutive day; 20वें दिन भी ईंधन की कीमतों में कोई बढ़ोतरी। केंद्र के फैसले के बाद विभिन्न राज्यों ने वैट पर भी कटौती।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली :  सरकारी तेल कंपनियों की ओर से  20वें दिन यानि बुधवार को भी ईंधन की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार स्थिर हैं। तेल कंपनियों की ओर से आज लगातार 20वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नवंबर के पहले सप्ताह पेट्रोल के दाम 7 रुपए से 8 रुपए तो वहीं डीजल के दाम 11 रुपए से 13 रुपए तक घटे थे। केंद्र के फैसले के बाद विभिन्न राज्यों ने वैट पर भी कटौती की है।

देश के मुख्य शहरों में दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर लीटर बिक रहा है।

स्रोत: IOC

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...