1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. 22वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से लोगों को मिली राहत, जानें अपने शहर का रेट

22वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से लोगों को मिली राहत, जानें अपने शहर का रेट

On the 22nd day, people got relief from the rising price of petrol and diesel, know the rate of your city; लगातार 22वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं। देश में ईंधन की दरों में कोई बदलाव नहीं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज यानी शुक्रवार को लगातार 22वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं होने से लोगों को बहुत राहत मिली है। बीते लगभग दो सप्ताह के बाद भी देश में ईंधन की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर दिवाली के बाद से ही तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। इससे ग्राहकों को राहत मिली है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि नहीं होने से इसका सीधा असर देश के आम आदमी की जेब पर राहत के रूप में पड़ा है। बता दें कि दिवाली पर राहत देते हुए केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां वैट कम कर दिया था।

देश के मुख शहरों में दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर लीटर बिक रहा है।

स्रोत: IOC

मोदी सरकार ने पिछले सप्ताह पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, ताकि ईंधन की रिकॉर्ड-उच्च कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। वहीं,   केंद्र सरकार की घोषणा के बाद 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अलग-अलग अनुपात में वैट दरों में कटौती करते हुए लोगों को और राहत दी है।

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...