1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. अगर आपको रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर में नहीं मिल रही है सब्सिडी, तो करना होगा ये काम

अगर आपको रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर में नहीं मिल रही है सब्सिडी, तो करना होगा ये काम

If you are not getting subsidy in LPG cylinder, then you will have to do this work; ग्राहकों के खाते में 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में आने लगे। कुछ ग्राहकों को 158.52 या 237.78 रुपये सब्सिडी मिल रही है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली : हम में से कई लोगों के घर में एलपीजी कनेक्शन है और अगर आपको सब्सिडी नही मिल रही है तो यह खबर आपके लिए है। घरेलू गैस पर सब्सिडी बहुत कम रह गई है। फिलहाल सरकार की तरफ से ग्राहकों के खाते में 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में आने लगे हैं। एक समय 200 रुपये तक सब्सिडी मिलती थी, जो अब घटकर 79.26 रुपये रह गई है। हालांकि, कुछ ग्राहकों को 158.52 या 237.78 रुपये सब्सिडी मिल रही है।

अगर आपको सब्सिडी ना मिल रही हो तो इसका बडा कारण LPG आईडी का अकाउंट नंबर से नहीं जुड़ा होगा। इसके लिए आप अपने नजदीकी डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करें। वहीं टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग अलग तय है, जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है। 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होती है।

ऐसे जाने अपना स्टेटस

http://mylpg.in/ पर जाएं और अपना एलपीजी आईडी लिखें।

आप जिस OMC एलपीजी का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके आधार पर आवश्यक जानकारी देनी होगी।

आप अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी और रजिस्टर मोबाइल नंबर लिखें।

अब कैप्चा कोड लिखें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।

आपके दिये मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

अब आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी और एक पासवर्ड बनाना होगा।

एक बार हो जाने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा। अपने मेल पर जाकर आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब mylpg.in खाते में लॉगिन करें और पॉप अप संदेश में अपना डिटेल लिखें।

अब व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री/सब्सिडी ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...