1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. कच्चा तेल 80 डॉलर से नीचे, पेट्रोल-डीजल की कीमत 19वें दिन भी स्थिर, जानें अपने शहर में कीमतें

कच्चा तेल 80 डॉलर से नीचे, पेट्रोल-डीजल की कीमत 19वें दिन भी स्थिर, जानें अपने शहर में कीमतें

Price of petrol and diesel does not change even on the 19th day, crude oil is below $ 80; कच्चे तेल के दाम में मामूली तेजी दर्ज। देश में ईंधन की दरों में कोई बदलाव नहीं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली : कच्चे तेल के दाम में मामूली तेजी दर्ज की गई। हालांकि, घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज लगातार 19वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते लगभग दो सप्ताह से देश में ईंधन की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे ग्राहकों को राहत मिली है। आज लगातार नौवें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी प्रकार की तेजी नहीं देखने को मिली। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि नहीं होने से इसका सीधा असर देश के आम आदमी की जेब पर राहत के रूप में पड़ा है।

देश के मुख शहरों में दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर लीटर बिक रहा है।

कच्चे तेल में फिर तेजी

कच्चा तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक प्लस देशों ने एक बार फिर से प्रोडक्शन में बदलाव का संकेत दिया है। इस वजह से सोमवार को कच्चे तेल के दाम में करीब एक फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इस दिन कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.81 डॉलर बढ़ कर 79.70 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल भी 0.65 डॉलर की तेजी के साथ 76.75 डॉलर पर पहुंच गया।

गौरतलब है, कि केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल पर 10 रुपए घटाने का ऐलान किया था। तेल की कीमतों में यह कमी केंद्र द्वारा ईंधनों पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी के कारण आई थी।

स्रोत: IOC

मोदी सरकार ने पिछले सप्ताह पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, ताकि ईंधन की रिकॉर्ड-उच्च कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। वहीं,   केंद्र सरकार की घोषणा के बाद 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अलग-अलग अनुपात में वैट दरों में कटौती करते हुए लोगों को और राहत दी है।

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...