1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. स्टॉक मार्केट में सिगाची इंडस्ट्रीज की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों की बंपर कमाई, मिनटों में 1 लाख बने इतने लाख

स्टॉक मार्केट में सिगाची इंडस्ट्रीज की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों की बंपर कमाई, मिनटों में 1 लाख बने इतने लाख

Big entry of Sigachi Industries in the stock market, bumper earnings of investors; सिगाची इंडस्ट्रीज की आज शेयर में शानदार लिस्टिंग हुई। बीएसई पर 252.76 फीसदी यानी 412 रुपये की बढ़त के साथ 575 रुपये पर लिस्ट हुआ।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली : स्टॉक मार्केट में माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज बनाने वाली कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज की आज शेयर में शानदार लिस्टिंग हुई। सिगाची इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 252.76 फीसदी यानी 412 रुपये की बढ़त के साथ 575 रुपये पर लिस्ट हुआ। सिगाची इंडस्ट्रीज का इश्यू प्राइस 163 रुपये था। सिगाची इंडस्ट्रीज ने इनिशियल स्टेक सेल के जरिए 125.43 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी का इश्यू 102 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्यूआईबी हिस्सा 86.5 गुना जबकि रिटेल हिस्सा 80.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था। HNI निवेशकों का हिस्सा 172.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

लिस्टिंग के बाद कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान इश्यू प्राइस से 270.40 फीसदी की तेजी के साथ 603.75 रुपये के हाई पर पहुंच गया. वर्तमान में, कंपनी 11,880 MTPY की कुल स्थापित क्षमता के साथ हैदराबाद और गुजरात में स्थित अपनी विनिर्माण इकाइयों में 59 अगल-अलग ग्रेड के माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज बनाती है।

30 से अधिक वर्षों के लगातार ग्रोथ, तीन मल्टी-लोकेशनल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और प्रीमियम क्वालिटी वाले उत्पादों को डिलीवरी करने पर लगातार ध्यान देने के साथ, कंपनी भारत में MCC (सेल्यूलोज आधारित एक्सीसिएंट्स) के अग्रणी निर्माताओं में से एक है।

सिगाची इंडस्ट्रीज को 1989 में शामिल किया गया था। कंपनी का आईपीओ 1 नवंबर को खुला था और 101.91 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया है। सिगाची इंडस्ट्रीज एमसीसी बनाती है। यह एक पॉलीमर है जिसका इस्तेमाल दवा उद्योग में होता है। कंपनी के प्लांट हैदराबाद और गुजरात में है जहां 50 तरह का एमसीसी बनाया जाता है। कंपनी HiCel और AceCel ब्रांड से ये प्रॉडक्ट बनाती है। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 233 बीपीएस की तेजी के साथ 20.13 प्रतिशत रहा।

ईपीओ में 77 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। इश्यू की एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर यूनिस्टोन कैपिटल है और पब्लिक इश्यू के रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...